पूर्वाभास :
हे दोस्तों आज हम बात करेंगे और एक धमाकेदार स्क्रिप्ट के बारे मे ” फ्री मे ऑडिशन स्क्रिप्ट |Short Script For Audition in Hindi for male “ एक लड़का है वह आपने दोस्त की हेल्प करने के लिए बस स्टॉप पर एक लड़की से बात करने जाता है | अब यह बात करने के लिए एसलिए जाता है क्यों की इसका दोस्त उस लड़की के क्लासमेट से प्यार करता है | आखिर मे यह मामला क्या है ? चलो पूरी स्क्रिप्ट पढ़ो तो पूरा समझ आएगा | [हमे फॉलो करे( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]
पात्र :
लड़का (उम्र 20-28 वर्ष )
समय:
1 मिनट

Short Script For Audition in Hindi For Male For Male (Students) | स्टूडेंट्स के लिए शॉर्ट ऑडिशन स्क्रिप्ट
Hii…एक्स क्यूज़ मी ..जी आपको हि कहा ..hii… राकेश…. यही JSM कॉलेज मे पढ़ता हूँ । वैसे मैने तुम्हे भी एक दो बार कॉलेज कैंपस मे देखा था, सोचा तुम भी इसी कॉलेज से हो ।
अच्छा First year computer ! मै भी इसी सेक्शन मे पर last year मे पढ़ता हूँ । वैसे कुछ हेल्प लगेगी तो बताना हा बिनधास्त, भले हि मुझे कुछ आता ना हो पर सीनियर जो हु कुछ ना कुछ तो जुगाड़ कर हि लूंगा ।
बेस्ट बुक फॉर ऐक्टिंग : ” स्टैनिस्लावस्की: चरित्र की रचना-प्रक्रिया ” किमत देखे ( खरीदे )
वैसे तुम कहासे हो ? नहीं मतलब हर रोज घर से up- down करती हो या फिर यहा कही रहती हो ? अच्छा….. तो फिर ठीक है। वैसे हॉस्टल बुरा नहीं होता लेकिन हम जैसे लोगों के लिए नहीं। कुछ भी फ्रीडम नहीं, सब कुछ उनके रूल्स के हिसाब से करना …छी छी अपनेसे तो होगा हि नहीं।
अच्छा थोड़ा टाइम रहेगा आप के पास तो कॉफी पर चले? मतलब वो आपपर डीपेंड है की आपको आना है या फिर नहीं।मै फोर्स तो नहीं करूंगा।
ओके नो प्रॉब्लम फिर कभी चलेंगे। अच्छा सुनो ना एक काम है तुम्हारे पास , देखो बुरा मत मानना । वो साक्षी नाम की लड़की आप हि के क्लास मे है ना ? जी हा वही वही । मेरा दोस्त उसे बहुत पसंद करता है । उसने बहुत बार उससे मिलने का ट्राइ किया पर बात हि नहीं बन पाती । अगर आप मानो तो उससे बात कर सकती हो प्लीज । देखो नाराज ना होना और नाहीं ग़ुस्सा करना ।
देखो आपको अगर हमारी हेल्प करनी हो तो करो और अगर नहीं करनी तो प्लीज इसके बारे मे किसीको भी कुछ मत कहो।
चलो मे निकलता हु, फिर कभी मिलेंगे। वैसे एक बात कहु आप भी बहुत सुंदर लगती हो। Sorry Sorry ऐसे डायरेक्टली बोला इसिलिये । ओके bye ।।।
[हमे फॉलो करे( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]
यह भी पढे :
2024 बच्चों के लिए ऑडिशन स्क्रिप्ट |Monologue Script in Hindi For Male
Short Script For Audition in Hindi For Male PDF | शॉर्ट ऑडिशन स्क्रिप्ट पीडीएफ़

Tag: Short script for audition in hindi for male pdf,Short script for audition in hindi for male in english, Dialogue Script for Audition in Hindi, Audition Script in Hindi pdf, Short Script For Audition in Hindi for male, Short script for audition in hindi for male for students, hindi audition script.