2024 का लेटेस्ट हिन्दी ऑडिशन स्क्रिप्ट | Script in Hindi For Audition

पूर्वाभास:

देखिए यहां पर होता यह है कि एक लड़के वाले की फैमिली लड़की वाली के घर रिश्ता लेकर जाती है, और उसे कार्यक्रम मे उसे लड़की से गलती हो जाती है, और इस कारण दोनों फैमिली के बीच तनाव का वातावरण निर्माण होता है | अब इतना सब कुछ होने के बाद लड़के वाले बीच फंक्शन से उठ कर चले जाते हैं|

दो-तीन दिन बाद वह लड़की उसे लड़के के घर जाती है और उसे माफी मांगने का प्रयास करती है……… अभी आगे……. [हमे फॉलो करे( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]

Script in Hindi For Audition
2024 का लेटेस्ट हिन्दी ऑडिशन स्क्रिप्ट | Script in Hindi For Audition

पात्र :

female 25-30 उम्र

समय :

1 मिनिट 20 सेकंड

Script in Hindi For Audition | Audition Script in Hindi For Female

डोर बेल बजती है ….लड़का दरवाजा ओपन करता है …..

Hiiiiiii .. ( लड़की थोड़ा डरकर, हिचकिचाते और मृदु आवाज मे ही लड़के से बात करती है …. )

कैसे है आप ?

जी हम भी ठीक है |

वो एक काम के सिलसिले मे आना हुवा, जी आपको बुरा न लगे तो अंदर चलकर बात करे ?

अंदर बुलाने के लिए शुक्रिया, हमने तो सोच था की आप हमसे बात भी करेंगे या नहीं ? मगर हमारी सोच गलत थी |

Best Acting Book ( स्विच ऑन – स्विच ऑफ एक्टिंग मैथॅड / कैमरा ऐक्टिंग की सबसे सरल और प्रभावी तकनीक ) – किंमत देखे (खरीदे )

देखिए हम आपको सॉरी बोलने आए है , वो आपके घरवाले उस दिन हमारे घर हमे देखने आए थे और न जाने हमने गलती से उन्हे बुरा-भला कह दिया | सच कहे तो हमारे मन मे ऐसा कुछ नहीं था पर किसिने हमे आपके बारे मे गलत बाते काही साथ ही हमारे चाय मे भी कुछ मिलाया था, तो नशे के साथ हमने आपसे और आपके फॅमिली से बहुत ही गलत शब्दों मे बर्ताव किया |

हमे पता है की आप हमारी मजबूरी को समझेंगे, सच कह तो जब हमने आपको पहली बार देखा तभी से हम आपसे मोहब्बत करने लगे| और ऐसा नहीं कि हमने आपको हमारे घर में ही पहली बार देखा बल्कि इससे पहले भी हमने आपको देखा था|

जब हम हमारी दोस्त के साथ सब्जी मंडी में सब्जी लाने गए थे तब आप वहां किसी से झगड़ा कर रहे थे, हमने थोड़ा पास जाकर देखा तो हमें पता चला कि आप किसीसे झगड़ा नहीं बल्कि किसी को मदद कर रहे थे | किसी जरूरतमंद को उसकी जरूरत के समय मदद करने का आपका स्वभाव हमें अच्छा लगा था |

पर सोचा नहीं था कि यही व्यक्ति रिश्ता लेकर हमारे घर आएगा, हमारा नसीब ही फूटा है की भगवान ने दिया हुआ भी लेना सके|छोड़िए जो हुवा सो हुवा उसके लिए आपसे माफी मांगने ही हम यहा आए है |

जानते है की हम माफी मांगने के लायक भी नहीं है ,वैसी भूल जो हमने की है पर बडा दिल करके हमे माफ करे | हम आपके परिवार की माफी मांगते है, हमारी वजेसे उनका जिस तरह अपमान हुवा है उससे लगता है की वह हमे कभी भी माफ नहीं करेंगे |

चलते है , और हा आपने हमे आपके घर आकर आपसे माफी मांगने का मौका दिया एसलिए बहुत धन्यवाद ……….हो सके तो माफ करना | (रोते रोते चली जाती है )

[हमे फॉलो करे( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]

Script in Hindi For Audition PDF free | हिन्दी ऑडिशन स्क्रिप्ट PDF

PDF image 3
Download Now

Tag: audition script in hindiaudition script in hindi pdf,2024 का लेटेस्ट हिन्दी ऑडिशन स्क्रिप्ट | Script in Hindi For Audition,Script in Hindi For Audition PDF free | हिन्दी ऑडिशन स्क्रिप्ट PDF,Audition Script in Hindi For Female,monologue script in hindi,script for audition in hindi for male, marathi monologue for female,marathi audition script.

Leave a Comment