Script For Female Audition in Hindi |स्क्रिप्ट फॉर फ़ीमेल ऑडिशन इन हिन्दी

पूर्वाभास:

हेलो दोस्तों कैसे हो ” मुझे instagram पर एक मैसेज आया था की कुछ पति-पत्नी के बारे मे मोनोलॉग ऑडिशन स्क्रिप्ट लिखे “ वैसे पहले भी लिख चुका हु पर अभी खास उस फॉलोवर के लिए ” Script For Female Audition in Hindi |स्क्रिप्ट फॉर फ़ीमेल ऑडिशन इन हिन्दी “ ; देखिए इस स्क्रिप्ट का विषय बहुत ही आम है | एक पति -पत्नी है जो की एक दूसरे पर बहुत ही भरोसा करते है | आज कुछ अजीब स हुवा पत्नी को उसके पति के बारे मे कुछ गलत बाते सुनाई दीयी है , एसलिए वह बहुत ही गुस्सा हो गई है और अपने पति को कॉल करके घर बुला रही है | अब आगे…….. [हमे फॉलो करे ( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]

नीचे दी हुई स्क्रिप्ट पढे और आपके कुछ idea रहेंगे तो नीचे कमेन्ट करके या फिर दिए गए सोशल मीडिया के मध्य से बता सकते है|

पात्र:

शादीशुदा औरत ( उम्र २५-४० ), Character का नाम अपने हिसाब से दे सकते हो |

समय:

१ मिनिट ३५ सेकंद

Script-For-Female-Audition-in-Hindi
Script For Female Audition in Hindi |स्क्रिप्ट फॉर फ़ीमेल ऑडिशन इन हिन्दी

Dialogue Script For Female Audition in Hindi | स्क्रिप्ट डायलॉग फॉर फ़ीमेल ऑडिशन

हेल्लो संजीव ….हेल्लो कहा हो.. मैने पूछा कहा हो ? संजीव अब मेरे सामने बाते मत बनाना, मुझे सिर्फ इतना बताओ की तुम अभी इस वक्त कहा पर हो ? देखो अब बाते घूमाना बंद करो, मुझे सारी सच्चाई का पता चल चुका है। तुम इस वक्त जहा कही भी हो तुरंत घर आजाओं वर्णा अगर मैने कुछ अच्छा-बुरा किया तो उसके जिम्मेदार तुम होगे।

क्या हुवा ? ये मुझे हि पूछ रहे हो ? एक बार खुद आयने के सामने खड़े हो जाओ और खुद को पूछो की क्या हुवा है ? किसी और के लिए अपनी हि पत्नी का विश्वास आप कैसे तोड़ सकते है?

बेस्ट ऐक्टिंग बुक : नाटककार “मोहन राकेश के सभी नाटकों” को एक साथ पूरी समग्रता में, इस पुस्तक में प्रस्तुत किया गया है। किमत देखे (खरीदे )

आज किसी दोस्त को मिलने जाना है, कल किसीको हॉस्पिटल मे देखने जाना है, तो कभी अनाथ आश्रम मे खाना बाटने। बस हा …आज मुझे कुछ भी कारण मत देना। अपनी पत्नी ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है , उसे कुछ भी कहो तो मान जाती है ; क्यो ? सही है ना?
तुम्हे लगता होगा की तुम ये जो कुछ भी कर रहे हो ये मुझे पता नहीं है, तो यह तुम्हारी गलत फैमिली है। आज तक घरवालों के लिए अपने बच्चों के लिए चुप बैठी , पर अभी नहीं । घरवालों के सामने शरीफ बननेवाला उनका बेटा बाहर जाकर क्या कर रहा है वो उन्हे भी पता चलना चाहिए।

संजीव मै इतनी बुरी हु क्या की तुमने मुझे एक हि पल मे पराया कर दिया। सोचा था तुम ही मेरा सबकुछ हो, अपने मा बाप के बाद किसपर ज्यादा भरोसा किया तो वो तुम हो, लेकिन तुमने क्या किया धोखा?
दखिए तुम्हे जो कुछ भी करना है तुमने कर लिया ,अब मुझे जो जो सही लगेगा वो मै करूंगी। मै तुम्हारे साथ नहीं रह सकती|

[हमे फॉलो करे ( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]

यह भी पढे:

Hindi Monologues For Females | हिन्दी मोनोलॉग फॉर फीमेल

Hindi Audition Script For Female|हिन्दी ऑडिशन स्क्रिप्ट फॉर फ़ीमेल

Script For Female Audition in Hindi

Script For Female Audition in Hindi PDF Free | स्क्रिप्ट फॉर फ़ीमेल ऑडिशन इन हिन्दी पीडीएफ़ फ्री

Script-For-Female-Audition-in-Hindi
Script For Female Audition in Hindi
Download Now

Tag: Script For Female Audition in Hindi |स्क्रिप्ट फॉर फ़ीमेल ऑडिशन इन हिन्दी, Script for female audition in hindi pdf, Short script for female audition in hindi, Script for female audition in hindi in english, Script for Audition for female, Dialogue Script For Audition in Hindi, Audition script in Hindi pdf, Emotional Script For Audition In Hindi, Monologue script in Hindi.

Leave a Comment