पूर्वाभास:
एक फ्रेशर लडका है, कुछ कारण की वजेसे उसका बॉस उसे डाटता है | एसलिए वो लड़का खुद को दोषी मानते हुए ऑफिस के बाहर जाकर नाराज होकर बैठा है | यह सब उसके एक सीनियर के ध्यान मे आया और वो उसे समज़ा रहा है |अब आगे …
[हमे फॉलो करे( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]
पात्र :
ऑफिस वर्कर(Senior Sales Coordinator) ( उम्र 30 – 50 साल )
समय :
2 मिनिट
Script for Audition in Hindi For Male | स्क्रिप्ट फॉर ऑडिशन इन हिन्दी फॉर मेल
Hey….hello …ऐसा मुह लटकाके क्यो बैठा है ? एक्स क्यूज़ मी तुमसे हि बात कर रहा हूँ । देख अगर तुझे आगे जाने का है ना तो ऐसा बैठने से कुछ नहीं होगा, मेहनत करना हि पड़ेगा। आज का ये जो इंसिडेंट तेरे साथ हुवा ना वो कुछ साल पहले मेरे साथ भी हुवा था । अगर दिमाख मे यही सोचकर बैठेगा ना तो ज़िंदगी मे कभी भी successful नहीं हो पायेगा।
देख सेल्स यह एक ऐसा डिपार्टमेंट है जिसपर बहुत हि जिम्मेदारी का काम होता है, अगर हमने हि हार मन लियी ना तो कंपनी नहीं चलेगी are you getting my point? ….. good. ..
यह बुक जरूर पढे : ” मेरे दो हिंदी नाटक: बड़ी हवेली और पेइंग गेस्ट ” किमत देखे ( खरीदे )
See the thing is तुम्हे अगर मार्केट मे नाम करना है तो सीधी सी बात है की कॉम्पिटेशन मे उतरना हि पड़ेगा। आज conference मे जो भी हुवा उसे भूल जाओ। डाटना, सबके सामने बेइज्जती होना ये सब तो होता हि रहेगा ।
You know about our CEO, वो एक इंसान है जिन्होंने अपनी life मे बहुत कुछ स्ट्रगल किया है । जब मैने उनकी स्टोरी सुनी तब मेरा दिमाख घूम गया । जब उनके पास कुछ भी नही था तब कटोरा लेकर रास्ते पर भीख भी मांगा है । ऐसे मे हि किसी मजदूर देखकर वो प्रेरित हो जाते है की वो कर सकता है , तो मै भी करूंगा और आज एक successful businessman है |
देख उनकी बताई एक हि स्टेटर्जी पर मे काम करता हु , आपकी जिंदगी मे 1 के पहले कितने zero है वो इम्पोर्टेन्ट नहीं पर मजा तब आता है जब zero 1 के बाद आते है। ऐसे जीरो आपके ज़िंदगी मे हर रोज देखने मिलेंगे पर मजा तब आएगा जब आप इन सब zero को पकड़कर 1 के बाद एक बढ़ाते जाएंगे।
कुछ समझा की नहीं या फिर मैन इतना जो भी कहा वो सब पानी मे। देखो आज के इस जमाने मे तुम जैसे नये लोग हर रोज आते है और यहापर सिर्फ वो हि टिक पाते है जो अपने काम को पुरी लगन के साथ करते है । हर कोई first time success नहीं होता but यह फेल होना, sucess होना यह सब तुम्हारी मेहनत पर डिपेंड होता है।
अगर मेरी जरासी भी बात दिमाख मे घुस गयी होगी तो go to your seat and start your work. I hope you understand what I want to say , एक सीनियर हूँ तो इतनी तो हेल्प कर हि सकता हूँ ।
ok. ..bye. ..सी यू…….।
[हमे फॉलो करे( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]
यह भी पढे :
फ्री मे ऑडिशन स्क्रिप्ट |Short Script For Audition in Hindi for male
Santhanam Comedy Movies Konsi Hai | बेस्ट संथनम कॉमेडी मूवीज कोनसी है??
Script For Acting Practice in Hindi PDF | स्क्रिप्ट फॉर ऐक्टिंग प्रैक्टिस इन हिन्दी पीडीएफ़
Tag: Script for acting practice in hindi pdf,Audition Script in Hindi pdf, Script for audition in Hindi for female, Script for Audition in Hindi for male, Dialogue Script for Audition in Hindi, एक्टिंग प्रॅक्टिस के लिए ऑडिशन स्क्रिप्ट |Script For Acting Practice in Hindi.