Hindi Monologues For Females | हिन्दी मोनोलॉग फॉर फीमेल

पूर्वाभास:

हैलो, आज की खास स्क्रिप्ट मेरे सभी लेडीज के लिए है ” Hindi Monologues For Females | हिन्दी मोनोलॉग फॉर फीमेल ” ; ये स्क्रिप्ट थोड़ीसी हटके है, थोड़ी आपकी मनपसंद विषय से जुड़ी हुई है एसलिए पूरी स्क्रिप्ट पढे और हा स्क्रिप्ट खतम होते ही कमेन्ट बॉक्स मे फीडबैक जरूर दे |

इस स्क्रिप्ट मे एक लड़की है जो की अपनी एक सहेली के साथ बस स्टॉप पर खड़ी है और बस का इंतजार कर रही है | ये लड़की थोड़ी रोमांटिक है, उसे बस टॉप पर एक हँडसम लड़का दिखता है| उस लड़के को देखकर यह लड़की मन ही मन मे बहुत खुश हो गई है और आपनी सहेली को भी देखने के लिए फोर्स कर रही है | अब आगे… ( यह Character पर्फॉर्म करते समय इक्साइट्मेंट जरूरी है, जैसे किसिको उसकी पसंद की चीज सामने दिखी है और उसे बहुत आनंद हुवा है )

[ हमे फॉलो करे ( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]

पात्र :

लड़की (कॉलेज मे जाने वाली ) उम्र २० -२५ साल

समय:

१ मिनिट ३५ सेकंद

Hindi-Monologues-For-Females
Hindi Monologues For Females | हिन्दी मोनोलॉग फॉर फीमेल

Hindi Monologues For Females For Audition | हिन्दी मोनोलॉग्स फॉर फीमेल्स फॉर ऑडिशन

ए सुन ना वो लाडका देख कितना हँडसम है ना ? अरे देखने के लिये क्या जाता है , देख तो सही. तुझे क्या शादी करने नही बोल रही हू और वैसे भी अगर शादी ही करनी होती तो मै तुझे क्यू पूछती ; सबसे पहले मै ही माला लेकर दौडते चली जाती. देख तो उसकी लंबी लंबी टांगे, वो मस्सल्स, टोटल पर्सनॅलिटी एकदम टॉ (मुह से आवाज निकालती है) | देखकर तो लगता है की जिम का बहुत बडा दिवाना है | मुझे भी बहुत इंटरेस्ट है हा जिम मे, पैसा तो पुरा भरती हू पर जाती कभी नही ” लेकिन ऐसा लगता है की अब थोडा थोडा इंटरेस्ट लेना पडेगा|

यह बुक जरूर पढे : ” मेरे दो हिंदी नाटक: बड़ी हवेली और पेइंग गेस्ट ” किमत देखे ( खरीदे )

उसके पास तो सिक्स पॅक रहेंगे, मै कम से कम अपनी फिगर तो सही करलू | दिल करता है अभी जाऊ और सिधे उसे चिपक जाऊ . तु भी कुछ बोलेगी या सिर्फ मेरी चपड चपड सुनेगी, और एक बात मेरे सामने इतनी दूध की दुल्हन बनने का ड्रामा मत कर समझी. तु क्या चीज है वो सिर्फ मुझे ही पता है|

तेरा मुरझा हुवा मुह मेरे सामने कर और देख ” मेरे लिये साक्षात भगवान ने किसी गंधर्व को धरती पर भेजा है| देखने पर लगता है यह गंधर्व किसी नारी की प्रतीक्षा कर राहा है| ऐसे मे मुझ जैसी सुंदर, सुशील, सुसंस्कारी नारी उसके सामने आ जाये तो क्या होगा ” ..(सपने मे ऐसा बर्ताव) ….. क्या…? बस आ जायेगा ? .. अरे यार ये बस को भी अभी ही आना था , जब भी जरुरत होगी तभी टाईम पर नाही आयेगी. चल अभी. ….हाय मेरा राजकुमार…..(फिर स पिछे दखते हुये)….आयी आयी…

यह भी पढे:

हिन्दी ऑडिशन स्क्रिप्ट फॉर मेल | Hindi Audition Script For Male

कॉलेज स्टूडेंट्स के लीये ऑडिशन स्क्रिप्ट | Monologue Script For Male in Hindi

Hindi Monologues For Females 1 Minute PDF | हिन्दी मोनोलॉग फॉर फीमेल्स फ्री पीडीएफ़

PDF image 11
Download Now

Tag: Hindi Monologues For Females | हिन्दी मोनोलॉग फॉर फीमेल, Short hindi monologues for females, Hindi monologues for females pdf, Hindi monologues for females in english, Hindi monologues for females 1 minute, Hindi monologues for females for audition, Hindi Monologue Script pdf, Marathiauditionscript.

Leave a Comment