पूर्वाभास:
एक लडका है जो की शहर मे आकर छोटा-मोठा काम धंदा करके अपना गुजारा कर रहा है। उसे एक्टिंग का बहुत बडा शौक है| वो दिन भर काम करता है , और जैसे उसे टाइम टाइम मिलता है वह फिल्म इंडस्ट्री के बारे मे, एक्टिंग मे करिअर करने के बारे मे सोचता है और उसके लिए प्रयास भी करता है| इतने मे उसे एक-दोन मिलता है audition के बारे मे बताता है, या लडका उस दोस्त पे भरोसा करके audition सेट पर जाता है, और वहा जाकर उसे कुछ अजीब सुनने मिलता है | ………अब आगे(audition script in hindi) [हमे फॉलो करे( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]
पात्र :
25 वर्ष (लड़का )
समय:
2 मिनिट
Hindi Monologue Script Male | Hindi Script For Audition
गुड मॉर्निंग मैडम……
जी वो नई सीरियल आ रही है ना ” चिंटू बना सुपरस्टार “ , हा हा वहीं उसके audition के लिए आया था ।
जी वो मेरा दोस्त बोला , वो पैसे भी जमा कर दिए है हमने , Actually हमने audition के बारे मे सुना तो बहुत खुश हो गया, इसलिए पैसे भी तुरंत भर दिए। और एक बात कहुँ लीड रोल जो है , तो बाकी हमने कुछ सोचा हि नहीं।
Best Acting Book ( स्विच ऑन – स्विच ऑफ एक्टिंग मैथॅड / कैमरा ऐक्टिंग की सबसे सरल और प्रभावी तकनीक ) – किंमत देखे (खरीदे )
वो रोकी सर किदर है ? हमें उनसे मिलना है । मेरे दोस्त ने तो बोला है उनसे मिलेगा तो काम पक्का हो जाएगा ।
अच्छा ये रोकी सर है नमस्कार सर वो राजू ने भेजा है , audition के लिए । सुनते हि तुरंत आया, और वैसे भी लीड जो देने वाले हो ।
आ ? कौन राजू ? सर वो आपका assistant राजू , आप रोकी सर हि है ना । एक मिनट हा, ये देखिये …देखिये ये आपका हि कार्ड है ना और नंबर , इसपर तो हमने आपको कॉल किया था ।आप बोले आ जाइये ,सर उसके भरोसे हि हमने आपको पैसे दिए।
क्या पैसे आपको नहीं मिले ?
हे भगवान …
इसका मतलब हमसे झूठ कहा गया , वो राजू नकली था,उसका audition , production house, हमें मिलने वाला लीड रोल ?
सर मुझे फसाया गया सर ,सर हर रोज़ सुबह पेपर डालता हूँ, और दिनभर सब्जी का ठेला चलाता हूँ ।audition के भरोसे आया था , अब तो नहीं ऑडिशन और ना हि पैसे।
अब आप हि कुछ बताइए सर, हमारी बड़ी गलती हुई लालच मे आकर सबकुछ खो बैठे है ।
जी सर आगे से हम कभी पैसे देकर audition नहीं देंगे ।
क्या ? आपके पिक्चर मे ?.!!!!
जरूर करेंगे सर।।।। कुच भी हो काम मिल रहा है वो हमारे लिए बड़ी बात है ।
थैंक यू सर ।
जी हम कल से आएंगे ।
[हमे फॉलो करे( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]
Hindi Monologue Script Male Free PDF | हिन्दी मोनोलॉग स्क्रिप्ट मेल फ्री पीडीएफ़
Tag:marathi audition script for male,audition script in hindi,marathi monologue for male,hindi monologue script pdf,hindi monologue script male,script for audition,audition script for male,स्टूडेंट्स के लिए ऑडिशन स्क्रिप्ट | Hindi Monologue Script Male,marathiauditionscript,audition script in hindi for male.