पूर्वाभास:
हेलो दोस्तों आज बहुत दिनों के बाद आपके लिए शानदार और मजेदार ऑडिशन स्क्रिप्ट लेकर आया हु| आज की स्क्रिप्ट खास तौर से लड़किया, महिलाओं के लिए है ” Hindi Audition Script For Female|हिन्दी ऑडिशन स्क्रिप्ट फॉर फ़ीमेल ” ; यहापर एक पड़ोसी है जो की अपनी समनेवाली पड़ोसन को दरवाजे के बाहर मिलती है| सामनेवाली पड़ोसी की हलचल देखकर वे कुछ परेशानी मे है यह इनके ध्यान मे आता है | अब यह एक एक सवाल पूछकर सच जानने की कोशिश करती है की आखिर उनके घर मे ऐसा क्या हुवा जिसके कारण वे सब परेशानी मे दिखते है |अब आगे >>>>> [ हमे फॉलो करे ( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]
पात्र :
पड़ोसी महिला ( उम्र लघबग़ २५-४५ साल )
समय :
१ मिनिट ३० सेकंद
Hindi Audition Script For Female For Beginners | महिलाओं के लिए ऑडिशन स्क्रिप्ट
क्यो प्रमिला जी ये कमला आज कल काम पर नहीं आती क्या ? नहीं ये ३-४ दिन से मै देख रही हु आप खुद कचरा फेकने आ रहे है। कल तो मोहनजी को भी कचरा फेकते हुए देखा, वैसे अपने हि घर का कचरा फेकना गलत तो नहीं है पर फिर भी मुझे कुछ अजीब सा लगा इसलिए पूछा। सॉरी हा की मैने आपके घर के मामले मे दखलंदाजी कियी ।
चलो घर का काम पड़ा है ,बाद मे बात करते है।
(प्रमिला पड़ोसी को आवाज देती है)
बेस्ट ऐक्टिंग बुक : नाटककार “मोहन राकेश के सभी नाटकों” को एक साथ पूरी समग्रता में, इस पुस्तक में प्रस्तुत किया गया है। किमत देखे (खरीदे )
(उनका उत्तर देते हुए पड़ोसी)
जी प्रमिलाजी बोलिये…(उसे प्रमिला जी के गायब होने की खबर बताती है) ।
क्या ….कमला गायब हुयी है ? यह सब कब हुवा और आपने पुलिस मे खबर कर दियी की नहीं? क्या ….प्रमिला जी यह सब होकर चार दिन हुए है और अभी तक आपने पुलिस को खबर देना जरूरी नहीं समझा ?
देखिये कमला एक ऐसी औरत थी जो लोगों के घर का काम करके अपना घर चलाती थी। मेरी बात मानो तो अभी पुलिस स्टेशन चलते है और जो भी है सच सच बताते है, पता नहीं कहा होगी ,कैसी होगी बेचारी।
उसका कुछ सामान घर पर पड़ा है जिसे पुलिस को उसे ढूंढने मे आसानी होगी, और हा मै भी मेरे पति को साथ मे लेती हु । वो क्या है की आपको तो पता हि ये वकील है तो दिनभर ऐसे हि केसेस के बारे बात करते , उसे सुलझाने मे रहते है । इसलिए अगर ये साथ मे रहेंगे तो बात करने मे हमारी मदत कर सकते है।
यह भी पढे:
Comedy Monologue in Hindi | कॉमेडी मोनोलॉग इन हिन्दी
Hindi Monologues For Females | हिन्दी मोनोलॉग फॉर फीमेल
Hindi Audition Script For Female PDF Free | ऑडिशन स्क्रिप्ट फॉर फ़ीमेल पीडीएफ़
Tag: Hindi Audition Script For Female|हिन्दी ऑडिशन स्क्रिप्ट फॉर फ़ीमेल, Hindi audition script for female pdf, Script for audition for female,Audition script in Hindi pdf,Hindi audition script for female in english,Hindi audition script for female for students,Dialogue Script for Audition in Hindi,Hindi Audition Script for Male.