पूर्वाभास :
हेलो दोस्तों आज भी हाजिर है एक नई स्क्रिप्ट आपके लिए खास ” Audition Dialogue Script in Hindi Male|ऑडिशन डायलॉग स्क्रिप्ट इन हिन्दी मेल “ ; यहापर एक पनीपुरीवाला है जो रास्ते के साइड मे अपना धंधा लगाकर पानीपूरी बेच रहा होता है | आज पुलिस की गाड़ी को देखकर सभी अपना अपना धंधा बंद कर रहे है , वैसे ही यह भी अपना धंधा गड़बड़ी मे बंद कर रहा है उतने मे पुलिस इसके पास आयी और बातचीत शुरू हुई| आब आगे……. [हमे फॉलो करे( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]
पात्र :
पनीपुरीवाला ( उम्र ३०-५० साल )
समय :
१ मिनिट ५० सेकंद
Audition Dialogue Script in Hindi Male PDF | ऑडिशन डायलॉग स्क्रिप्ट इन हिन्दी मेल पीडीएफ़
अरे साहब रुको….अभी ठेला बंद हि करनेवाला था इतने मे आप आ गये। गरीब को रोजी-रोटी के लिए करना पड़ता है यह सब , अब इतना पैसा हमारे पास तो है नहीं की होटल खोल सके इसलिये ये रोड के पास ठेला लगाता हू । हमने ठेला लगाया नहीं की एक तो मुंसिपालिटी वाले या तो फिर आप लोग आ जाते है , उसके बाद क्या धंदा बंद करके बैठो; लेकिन जैसे हि आपकी गाड़ी आगे निकल फिर से वही शुरु। क्या करे सालों से यही तो चल रहा है|
बेस्ट ऐक्टिंग बुक : नाटककार “मोहन राकेश के सभी नाटकों” को एक साथ पूरी समग्रता में, इस पुस्तक में प्रस्तुत किया गया है। किमत देखे (खरीदे )
खैर छोड़ो आप क्या खाएँगे पानीपुरी, रगड़ापुरी,दहिपुरी। अरे साहब आपसे पैसे कैसे ले सकता हु ? आप तो हमारी रक्षा करते है तो हमारा भी कुछ फर्ज बनता है की आपकी सेवा करे । लीजिये आपके लिए स्पेसल पानीपुरी। वैसे साहब मुझे एक बात आपको बतानी थी , पता नहीं की यह आपको बोलना सही रहेगा की नहीं । आप अगर गुस्सा नहीं करेंगे तो हि बताऊंगा ।
कुछ देर पहले एक लड़की को यहासे जाते हुए देखा, उसको देखकर ऐसा लगा की वो किसी परशानी मे थी। यहासे जाने से पहले मेरे पास आयी थी और उसने मुझे पानी मांगा, लेकिन हम तो पानी बेचते नहीं फिर भी मेरे बोतल मे से मैंने उसे पिने के लिए पानी दे दिया। और एक बात जाते जाते उसने मेरे हात मे एक चिट्ठी दियी और चली गयी।
ये रही वो चिठ्ठी, ये चिठ्ठी देकर वो ऐसी चली गयी की कोई उसका पीछा कर रहा हो।
नहीं साहब और तो कुछ याद नहीं आ रहा , लेकिन हा जैसे हि वो यहासे चली गयी दो लड़के बाइक पर वही दिशा मे गये, वो दोन्हो भी लड़कों का भी बर्ताव मुझे सही नहीं लगा बड़े बाल , दिखने मे थोड़े अजीब से हि लग रहे थे। नहीं साहब मुझे इतना हि मालूम है ,जो भी देखा वो सबकुछ आपको बता दिया|
[हमे फॉलो करे( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]
यह भी पढे :
Hindi Monologue Script For Male | ऑडिशन स्क्रिप्ट इन हिन्दी
Audition Script in Hindi For Male | मोनोलॉग इन हिंदी
Audition Dialogue Script in Hindi Male PDF Download Free| ऑडिशन डायलॉग स्क्रिप्ट इन हिन्दी मेल पीडीएफ़ डाउनलोड फ्री
Tag: Audition Dialogue Script in Hindi Male|ऑडिशन डायलॉग स्क्रिप्ट इन हिन्दी मेल, Audition dialogue script in hindi male pdf download, Best audition dialogue script in hindi male, Audition dialogue script in hindi male pdf, Audition dialogue script in hindi male in english, Audition dialogue script in hindi male for students, Dialogue Script For Audition in Hindi, Short Dialogue Script For Audition in Hindi, marathi audition script.