Short Funny Script For Anchoring in Hindi| एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी|

पूर्वाभास :

हैलो दोस्तों कैसे हो सभी आज एक नए टॉपिक पर आधारित स्क्रिप्ट लेकर आया हूं| तो आज की स्क्रिप्ट होने वाली है एंकरिंग के रिलेटेड| जी हां दोस्तों ” Short Funny Script For Anchoring in Hindi| एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी “ ; इस स्क्रिप्ट में एक एंकर/होस्ट है जो आज एक फंक्शन होस्ट करने जा रहा है| यह एक प्रतियोगिता कार्यक्रम है जहां पर गाने की प्रतियोगिता होने वाले हैं |

यह स्क्रिप्ट आप किसी भी एंकरिंग के ऑडिशन के लिए उसे कर सकते हैं या फिर इस तरह के फंक्शन के लिए भी इस Anchoring script का इस्तेमाल कर सकते हैं | ( स्क्रिप्ट में लिए गए व्यक्ति के नाम का किसी भी शो या किसी भी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है यह सिर्फ एक स्क्रिप्ट लिखने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया है )

दोस्तों नीचे हमारी सोशल मीडिया चैनल के लिंक दिए हुए हैं, अपडेटेड जानकारी जानने के लिए कृपया हमसे जुड़े रहे|

पात्र :

शंभुनाथ ( शंभु ) उम्र २५-४० साल

समय :

२ मिनट ३० सेकंद

Short Funny Script For Anchoring in Hindi
Short Funny Script For Anchoring in Hindi| एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी|

Anchoring Script in Hindi For Male| एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी

हेलो पब्लिक कैसे है सब लोक मै हु शंभुनाथ पर प्यार से लोग मुझे शंभु करके पुकारते है । इसलिए आज की सुनहरी रात आप सब के नाम । देखो आज के इस शुभ अवसर पर आप सभी यहापर उपस्थित हुए इसिलिये सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
वैसे तो आज कल के डिजिटल जमाने मे पब्लिक घर से बाहर निकलने मे बहुत कंजूसी करती रहती है पर शंभु इन्ही लोगों को घर से बहार निकलने के लिए मजबूर करता है।

आज के सुनहरे अवसर पर जहाँ दी ग्रेट म्यूजिसियन ” विश्वजीत जी” और उनके साथ जो इस रंगमंच पर तहलका मचा देगी वो लाखो दिलों की धड़कन “आयशा जी ” के लिए एकबार जोरदार तालिया ।

यहा दूसरी और बैठे है राहुल जी इनके बैंड के बारे मे कुछ गलत बोलना मतलब सोते हुए शेर को जगाना। तो गाइज चलिए आज के इस रंगीन,शानदार कार्यक्रम की शुरुवात करते है और बुलाते है हमारे पहले कांटेस्टेंट को जिसको गाने के साथ खानेंका भी जबरदस्त शौक है….इतना खाती है इतना खाती है की अभी तक 20 किलो से ज्यादा वजन नहीं बड़ा पा रही है … जोरदार तालियोंसे स्वागत करते है साक्षी जंदल का।

(कुछ देर बाद) वा वा वा क्या कमाल का गाना गाया है आपने, ऐसा लग रहा था की सुबह तह सुनते हि राहु पर बादमे याद आया की पैसे गाने सुनने के नहीं एंकरिंग के लिए है ।

चलो भाई बिना टाइम गवाए जजेस को पूछतें है की हमारे इस छोटीसी साक्षी का परफॉरमेंस उनको कैसा लगा ।

थैंक यू सर थैंक यू मैडम|

ऐक्टिंग की प्रैक्टिस करने के लिए बेस्ट किताब : ” स्विच ऑन – स्विच ऑफ एक्टिंग मैथॅड / कैमरा ऐक्टिंग की सबसे सरल और प्रभावी तकनीक “

अब, गाइज, जब हम कला और संगीत की बात करते हैं, तो हर एक कलाकार अपनी कहानी लेकर आता है। कुछ लोग अपनी आवाज से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं, तो कुछ लोग अपने अद्भुत नृत्य से। आज के इस इवेंट में भी हमें ऐसी कई कहानियाँ सुनने को मिलेंगी। तो हम सभी को चाहिए कि हम इन कलाकारों का उत्साह बढ़ाएं, ताकि ये अपनी कला को और भी ऊँचाई पर ले जा सकें।

तो कुछ पल रुककर, हम अगले कंटेस्टेंट को बुलाने से पहले, आपको याद दिलाना चाहूंगा कि इस कार्यक्रम के अंत में, हमारे पास कुछ शानदार गिफ्ट भी होंगे। तो सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले को मिलेगा वह इनाम, जो उसे उसके संघर्ष और कड़ी मेहनत का फल देगा।

[हमे फॉलो करे( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]

यह भी पढे :

Hindi Monologue Script For Male | ऑडिशन स्क्रिप्ट इन हिन्दी

Hindi Monologue Script PDF | हिन्दी मोनोलॉग स्क्रिप्ट पीडीएफ़

Short Funny Script For Anchoring in Hindi

Short Funny Script For Anchoring in Hindi PDF Free | फनी एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी

PDF image 7
Short Funny Script For Anchoring in Hindi
Download Now

Tag: Short Funny Script For Anchoring in Hindi| एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी|, Funny Jokes for anchoring in Hindi,Funny fillers For Anchoring in Hindi,Funny Anchoring Script for Dance in Hindi,beginner script for acting audition in hindi,anchoring script in marathi pdf,short comedy, Hindi funny comedy, Comedy skit in hindi, Small script for drama.

Leave a Comment