Comedy Short Script in Hindi | कॉमेडी स्क्रिप्ट इन हिंदी

पूर्वाभास :

नमस्कार दोस्तों आया हु एक नई स्क्रिप्ट के साथ ” Comedy Short Script in Hindi | कॉमेडी स्क्रिप्ट इन हिंदी ” ;आज के इस स्क्रिप्ट मे कहानी थोड़ी फिल्मी है जहा एक पुलिस कॉन्स्टेबल एक रिटायर्ड पुलिके ऑफिसर के घर आया है यहा उसे कुछ डॉक्युमेंट्स पर उनका साइन लेना है | यह कॉन्स्टेबल का कैरेक्टर थोड़ा कॉमेडी टाइप का है, जैसे किसी मूवी मे हीरो के साथ एक कॉमेडी कैरेक्टर होता है | अड्रेस ढूंढते हुए वो उनके घर तक आता है आगे उन दोनों मे कुछ बाते होती है ।

पात्र :

कॉन्स्टेबल (रामास्वामी ), उम्र लघबग़ ३५-४५ वर्ष

समय :

२ मिनिट

Comedy Short Script in Hindi
Comedy Short Script in Hindi | कॉमेडी स्क्रिप्ट इन हिंदी

२ Minute Comedy Short Script in Hindi| कॉमेडी स्क्रिप्ट इन हिंदी

हाउस नंबर 08, गणेश सोसाइटी …आ (थोड़ा कंफ्यूज होते हुए) एड्रेस तो सही है पर यहापर कोई दिखाई नहीं दे रहा है। हेल्लो कोई है ? हेल्लो (घर के गेट का दरवाजा खटखटाते हुये ) कोई है क्या घर मे ।

अच्छा आप इधर हि है ,मै खाली इधर उधर ढूंढ रहा हू। अच्छा आपके मालिक को जरा बुलाइये , देखो मेरा दिमाख खराब मत करो तुम इस घर के माली हो ना तो अपने मालिक को बुलाइए मिस्टर चुलबुले जी को बुलाइए ।

(थोड़ा घबराते हुए) सोर्री सर वो मिस्टेक होगयी, कोंस्टेबल रामास्वामी रिपोर्टिंग सर। वो इस थाने मे अभी अभी जोइनिंग हुवा है इसलिये पहचान नहीं पाया; मुझे इस तरह से आपसे पेश नहीं आना चाहिये था ।प्लीज ये बात सर को मत बताइये गा । वैसे तो खुद की तारीफ खुद करना सही नहीं लगता पर अब आपने पूछा हि है तो बताता हु। आज तक 3 गैंगस्टर, 2 खुनी को मैने अपनी हाथों से पकड़ा है; और तो और ये छोटे मोठे गुंडे मवाली,डाकू,लुटेरों का तो कोई कॉउंट हि नहीं है।

(थोड़ा धीरे से )सच बोलू तो डिपार्टमेंट को मेरी कदर हि नहीं है, वर्णा आज तक मुझे प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनाया होता। देखो सर आपका नाम बहुत सुना है अगर आप कुछ बात करेंगे तो हमारा प्रमोशन पक्का हि है।
(थोड़ा इमोशनल होकर..मगरमछ के अस्सू बहाते हुए) कितने दिन ये ऐसे हाथ मे डंडा लेकर ड्यूटी करनी पड़ेगी ? ना गर्मी,ना ठंडी और ना हि बारिश कुछ भी देखते नहीं।

***ऐक्टिंग सीखने के लिए यह किताब पढे : ” स्विच ऑन – स्विच ऑफ एक्टिंग मैथॅड “ ***

हर दिन ये बाहर की ड्यूटी कर- करके तो मेरा पेट भी निकल आया है। वो क्या है ना मै जिधऱ भी ड्यूटी करु वहा एक न एक ठेला तो होता हि है इसीलिए सामने ठेला देखकर तो मुज़से कंट्रोल हि नहीं होता।

सोर्री सर अच्छा हुवा आपने याद दिलाया …. एक मिनट हा …ये लो इंस्पेक्टर सर ने दिया है, इसपर साइन चाहिए ।
थैंक यू सर… अच्छा तो मै चलता हु…वो हमारे प्रमोशन का थोड़ा ध्यान मे रखिये प्लीज। ।।।(थोड़ा प्यार से और मिठी बात करते हुए)

[हमे फॉलो करे( Instagram , Facebook , Youtube , Whatspp Channel ) ]

यह भी पढे :

Audition Script in Hindi (2024) |Comedy Audition Script For Male

हिन्दी ऑडिशन स्क्रिप्ट फॉर मेल | Hindi Audition Script For Male

Comedy Short Script in Hindi

Comedy Short Script in Hindi PDF Free| कॉमेडी स्क्रिप्ट इन हिंदी

PDF image 6
Comedy Short Script in Hindi
Download Now

Tag: Comedy Short Script in Hindi | कॉमेडी स्क्रिप्ट इन हिंदी, Comedy short script in hindi pdf download, Comedy short script in hindi for school assembly, 5 minutes comedy drama script in Hindi, Short Comedy Script in Hindi PDF, Comedy short script in hindi for students, Best comedy short script in hindi, marathi sudition script,कॉमेडी स्क्रिप्ट इन हिंदी,हास्य नाटक स्क्रिप्ट इन हिंदी pdf.

Leave a Comment