Monologue For Audition in Hindi | टॉप ऑडिशन स्क्रिप्ट

पूर्वाभास :

आज हम आपसे Monologue For Audition in Hindi के बारे मे स्क्रिप्ट शेयर करने जा रहे है | यहा पर एक व्यक्ति है जिसे लिखने का शौक है | वह हर दिन कुछ न कुछ लिखते रहता है | एक दिन वो अपने दोस्त विनोद से मिलने जाता है और अपनी नई लिखी स्क्रिप्ट उसे पढ़कर फीडबैक देने कहता है | अब आगे …….( Whatspp Channel जॉइन करे )

पात्र :

मेल ( Male ) उम्र 25-40 साल

समय :

1 मिनट 30 सेकंद

Monologue-For-Audition-in-Hindi
टॉप ऑडिशन स्क्रिप्ट |Monologue For Audition in Hindi

1 Minute Monologue Script in Hindi For Male | 1 मिनट ऑडिशन स्क्रिप्ट फॉर मेल

ए विनोद सुन ना ….. ये देख मैने एक स्क्रिप्ट लिखी है और मुझे पक्का यकीन है इस टाइम तो मुझे नॉमिनेशन मिल हि जाएगा । लेना थोड़ा पढ़ के बता, अरे तुझे पुरी स्क्रिप्ट पढ़ने नहीं बोल रहा हु, सिर्फ ये स्टार्टिंग का पेज पढ़कर बता दे।अगर तुझे पसंद आयी तो समझो इस साल ” न्यू स्टोरी ऑफ द ईयर “ अवार्ड मुझे हि मिल जायेगा।

तुझे पता है ये इस एक पल के लिए कितने राईटर सालभर मेहनत करते है ? अगर गिना जाये तो कम से कम 2-5 हजार तो होंगे हि । कुछ राइटर ऐसे रहेंगे जो की सिर्फ उस अवार्ड के लिए मेहनत करते है, पर हम जैसे कुछ लोग होंगे जो उस अवार्ड के लिए नहीं बल्कि फ्यूचर मे आने वाली opportunity के लिए काम करते है ।

देख सिंपल है अगर खुद को successful होना है ना तो short term के लिए नहीं बल्कि long term के लिए सोचना जरूरी है। यहापर जो फेस्टिवल होती है, उसमे काफी बड़े बड़े स्टार्स आते है ।साथ हि फिल्म डायरेक्टर्स, प्रोडूसर्स और फिल्म इंडस्ट्री से रिलेटेड काफी सारे लोग भी यहा आते है।

जो भी फेस्टिवल मे विनर होता है उसे इन सभी लोगों से मिलने का मौका मिलता है। साथ हि वो स्क्रिप्ट जो टॉप 10 मे आते है उन्हे उनके फ्यूचर प्रोजेक्ट्स मे लिया जाता है। इतनाही नहीं उस राइटर को जिसने वो स्क्रिप्ट लिखी उसे भी as a राइटर उस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिलता है।

एकबार मेरा नाम इस लिस्ट मे आ जाये सरा टेंशन दूर हो जायेगा । वैसे एक राइटर ने कितना भी मेहनत करे उसे निचे हि देखा जाता है। तुझे बताऊ ऐसे बहुत कम राइटर होंगे जिनको apportunity मिलती है नहीं तो ज्यादा तर लोगों न लिखा हुवा उनकी डायरी तक हि रह जाता है। 

समझा इतना सबकुछ होने के लिए मुझे अपने ऊपर और भी काम करना पड़ेगा । तु बाकी छोड़ थोड़ा पढ़कर बता , और हा फ्रेंड बनकर नहीं, एक जज बनकर पढ़ले तो हि तुझे कुछ नजर आएगा।

यह भी पढे :

फ्री मे ऑडिशन स्क्रिप्ट |Short Script For Audition in Hindi for male

महाराष्ट्राची हास्य जत्रा कास्ट नेम विथ फोटो| Maharashtrachi Hasya Jatra Cast Name With Photo

Short Monologue For Audition in Hindi for male | शॉर्ट मोनोलॉग फॉर ऑडिशन इन हिन्दी पीडीएफ़

Monologue-For-Audition-in-Hindi
Monologue-For-Audition-in-Hindi
Download Now

हमे फॉलो और subscribe करे :

Instagram

Facebook

Youtube

Whatspp Channel

Tag: टॉप ऑडिशन स्क्रिप्ट |Monologue For Audition in Hindi, Hindi Monologue Script Female, 1 minute monologue script in hindi for male, Short Script for Audition in Hindi for male, Monologue For Audition in Hindi for female ,Hindi Monologue Script pdf, Monologue script in hindi for male pdf,Monologue For Audition in Hindi for mel.

Leave a Comment